Chennai Super Kings skipper Mahendra Singh Dhoni has added another feather to his cap as he became the most-capped player in the history of the Indian Premier League.Dhoni, who made a record 194th IPL appearance in Friday's contest against Sunrisers Hyderabad, surpassed his teammate Suresh Raina (193).
दुबई के मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जैसे ही शुरू हुआ, वैसे ही महेंद्र सिंह धौनी ने एक इतिहास रच दिया। टॉस हारकर गेंदबाजी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ महेंद्र सिंह धौनी उतरे तो वे आइपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। हैदराबाद के खिलाफ वे 194वें आइपीएल मैच में मैदान पर थे।
#CSKvsSRH #MSDhoni #SureshRaina